299 रूपये के इन प्लान्स में एयरटेल और वोडाफोन आईडिया में चल रही है शानदार टक्कर ,आप कोनसा प्लान लेना पसंद करेंगे

आजकल इंटरनेट का जमाना हैऔर कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए और सस्ते प्लान निकालती है। 
 

टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रही टक्कर की वजह से यूजर्स को काफी फायदा होता है आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान्स  के बारे में बताते हैं जो ₹300 से कम है और इनमें 4GB डाटा भी मिलता है



1 . 298  एयरटेल का प्लान :इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है आप इस देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड  कॉलिंग कर सकते हैं इसके अलावा इसमें100  फ्री एसएमएस और एयरटेले क्स्ट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का भी सब्सक्रीसबशन   भी मिल रहा है इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को फास्टेस्ट खरीद  पर 150  का कैशबैक मिलेगा इसके अलावा प्राइम का मोबाइल एडिशन फ्री दे रहा है लेकिन ये केवल 20 दिन के लिए मिलेगा। 



2 वोडाफोन आईडिया का 299 का प्लान:आइडिया वोडाफोन प्लान में यूजर्स को 299 में काफी अच्छा प्लान मिल रहा है इसमें भी आपको दो जीबी डाटा मिलेगा लेकिन फिलहाल इस प्लान को डबल डाटा ऑफर के तहत कंपनी उपलब्ध करवा रही है इस प्लान को रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को रोज 4GB डाटा मिल रहा है यह प्लान अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है वोडाफोन आइडिया की प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है इसमें ग्राहकों को रोज s.m.s. फ्री भी मिल रहे हैं इतना ही नहीं इस प्लान में ऑडिशन बेनिफिट के तौर पर डाटा रोलओवर का फायदा भी दिया जाता है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MkLS6I

Related Posts:

0 comments: