किसी तरह की कोई योग नहीं ,ना ही कोई एक्सरसाइज ये है इस मॉडर्न दादी कीलम्बी आयु का राज

समय का चक्कर चलता रहता है लोगों को समय के साथ बदलते रहना चाहिए। 



लेकिन कुछ लोग हैं कि अपनी उम्र उम्र अपनी पुरानी सोच बदलकर नए विचारो में ढलते नहीं है खासकर उन लोगों के लिए जो ज्यादा उम्र के होते हैं लेकिन आज हम आज ऐसी महिला के बारे में बताते हैं जो 100 साल की है और वह काफी मॉडर्न है और यह वक़्त के साथ बदलने में काफी विश्वास रखती है काफी हेल्दी और फिट है और इसकी राज वो  बताती है कि वह हमेशा' जियो और जीने दो 'पर विश्वास करती है उनको लोग प्यार से 'आजी ' कहते हैं अपने पति के साथ बैठकर करती है और दोस्त की तरह उनकी बातें भी सुनती है। 



100 साल की उम्र में भी यह दिल रखती है आजकल सोशल मीडिया पर आज जी काफी सुर्खियों में है फेसबुक पेज 'ह्यूमन्स ऑफ़ बोम्बे 'मुंबई पर आजी की का स्टोरी वायरल हो रही है 1920 में जन्मी आजी  महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा रही थी वही हिटलर की तानाशाही को भी उन्होंने करीब से देखा वो अपने परिवार के साथ अपनी कहानियां शेयर करती रहती है। 



100 साल की उम्र में भी काफी  फिट और हेल्दी है वो कहती है कि जियो और जीने दो यह मेरी लाइफ की सोच है समय के साथ बदलने पर आजी  हमेशा विश्वास करती है तभी उनके पोते पोती उनके दोस्त की तरह बातें शेयर करते हैं आपको बता दें की आजी  के 5 बच्चे हैं और 10 पोता पोती है जिनके साथ वह हर त्यौहार सेलिब्रेट करती है यहां तक कि बच्चों के साथ पिज़्ज़ा पार्टी हो या बर्गर खाना वो  हमेशा रेडी रहती है आजी  की कंपनी भी बच्चों को काफी पसंद आती है। 



आजी कहती है  मेरे साथ वाली महिलाएं मुझे काफी हद से ज्यादा फॉरवर्ड मानती है वह कहती है कि मैं अपने बच्चों को बिगाड़ रही हूं लेकिन मैं इस बात में यकीन करती हूं कि वक्त के साथ हम को बदलना चाहिए कई लोग उनके खुले विचारो की आलोचनाभी  करते हैं घरवालों के विरोध मेंआजी  ने अपने बेटे की इंटर कास्ट मैरिज करवाई थी पहले काफी विरोध हुआ था लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया था। 

. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3s9ufqw

0 comments: