सोशल मीडिया पर इस समय एक काफी फनी वीडियो छाया हुआ है।
यह वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी जिले का है जहां पर इस एक हाथी को पीठ पर चोट लग गई और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह खास तरीके से वाइल्डलाइफ के कर्मचारी एक घायल हाथी का इलाज कर रहे हैं सिर्फ वाइल्डलाइफ की कर्मचारी ही नहीं बल्कि हाथी के कई साथियों इसके इलाज में जुटे हुए हैं ताकि वह जल्दी ठीक हो जाए।
यह वीडियो सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जो कई वीडियो शेयर करते रहते हैं वीडियो में आप देखे कैसे घायल हाथी के इलाज के लिए उसके पैर में रस्सियों से बांधकर उसे खड़ा किया गया है और घायल हाथी का इलाज करने के लिए डॉक्टर दूसरे हाथी पर बैठे हैं जो हाथी के पीछे खड़ा हुआ है।
इसके अलावा एक और हाथी उनके पास में उनकी मदद के लिए खड़ा हुआ है हाथी के इलाज का यह वीडियो लोग आसपास में देख रहे लोग बना रहे हैं आप यहां पर इस वीडियो को देख सकते हैं कैसे हाथी का इलाज चल रहा है।
Angels at job🙏A team of forest and veterinarians treating a male wild elephant with a back injury in Nilgiri districts today morning. pic.twitter.com/vKZCl3iKla— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 30, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3rYbN4e
0 comments: