अभी तक कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया में मंडरा रहा है।
वैक्सीन तो लगभग बन गई है लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है कई लोग सोच रहे हैं कि वैक्सीन बन गई तो अब मास्क लगाने की जरूरत नहीं है लेकिन मास्क अभी भी हमारी सेहत के लिए काफी जरूरी है एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल एक शख्स ने प्रैंक वीडियो बनाया है।
दरअसल वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर मास्क ना पहनने पर शख्स को कई बार थप्पड़ मारता है जिसको देखकर आसपास के लोग मास्क पहन लेते हैं इसे लेकर ट्विटर पर पब्लिककह रही कि देश में अनुशासन बनाने का यही तरीका है इस वीडियो को ट्विटर यूजर @ColTekpalने शेयर किया है।
We Indians understand this language only...Good one 😂😂😂— Air Marshal P K Roy (@PKRoyIAF) January 3, 2021
कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हम भारत में इसे' एनफोर्समेंट ऑफ डिसिप्लिन 'कहते हैं उनके इस ट्वीट को 50,000 से ज्यादा व्यूज और 1 .7हजार लाइक मिल चुके थे आप यहां पर वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर को थप्पड़ मारकर पूछता है कि तेरा मास्क कहां है।
Class में एक बच्चे को थप्पड़ पड़ने पर बाक़ी सबका discipline set हो जाता है 😂😂
— Wg Cdr Gitika (R) 🇮🇳 (@gitika9) January 2, 2021
ऐसा देखकर आसपास में चल रहे लोग भी मास्क पहने लग जाते हैं इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि भारत में अनुशासन बनाने का केवल यही तरीका है लोग समझते ही नहीं है इसलिए यह वीडियो उन लोगों के लिए है जो मास्क पहनकर नहीं चल रहे है।
That’s How !We call that “Enforcement of Discipline” in India !!!— Col Tekpal Singh (@ColTekpal) January 2, 2021
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3pQncRD
0 comments: