जीएसटी बड़े बिजनेसमैन के लिए भरना जरूरी है छोटे बिजनेसमैन के लिए जीएसटी भरने की कई सुविधाएं सरकार ने कई सुविधाएं हुई है।
लेकिन कई लोग जीएसटी की चोरी कर रही हैं हाल ही में जीएसटी की चोरी का इतना बड़ा खुलासा हुआ है जिसको देखकर अफसर भी हैरान रह गए कि कैसे गुटखा बनाने वाले ने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया आरोपीगुटखा बनाकरपूरे देश में सप्लाई कर रहा था और आप आरोपी ने किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया था।
पश्चिम दिल्ली के सीजीएसटी कार्यालय के मुताबिक एक गुप्त सूचना मिली कि एक आरोपी गुटखा बनाकर पूरे देश में सप्लाई करता है लेकिन आरोपी ने फार्म से संबंधित किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है इसी सूचना के आधार पर सीजीएसटी आयुक्त कार्यालय पुणे आरोपी के ऑफिस पर छापा मारा छापे के दौरान बड़ी मात्रा में गुटखा ,तंबाकू की पत्तियां ,कच्चा माल मिला जिसकी कीमत 4.14 करोड़ बताई गई है वहीं अफसरों का कहना है कि मौके से जप्त किए गए और रिकॉर्ड किए गए बयानों के आधार 831.72 की जीएसटी की चोरी पकड़ी गयी है अभी तक जाँच जारी है।
जांच के दौरान बड़ी संख्या में मौके पर गुटखा बनाने वाली मशीने मिली है और वहां पर 65 कर्मचारी कामकरते हुई वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि यहां दो शिफ्ट में काम होता है आरोपी के खिलाफ चोरी करने से बिना किसी चालान के वस्तुओं के निर्माण तथा आपूर्ति करने के साथ ही परिवहन ,हटाने ,जमा करने, रखने ,छुपाने आपूर्ति करने या खरीद करने में शामिल होने के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/359P4bz
0 comments: