बैंक ऑफ कोरिया की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया साल 2045 तक जापान को पीछे छोड़ देगा और वह इस दुनिया में सबसे ज्यादा बुजुर्गों की आबादी वाला देश बन जाएगा।
आपको बता दें की दक्षिण कोरिया के एक आईलैंड पर सिर्फ तीन ही बच्चे हैं और तीनों ही एक परिवार के हैं और इसके अलावा करीब 100 लोगों से अधिक की आबादी वाले इस आइलैंड में कोई भी बच्चा बचा ही नहीं है हालात इतने खराब हो चुके हैं की इस आइलैंड पर कोई जाना भी नहीं चाहता दक्षिण कोरिया पूरे एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है लेकिन देश को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी आबादी कम हो चली है।
दक्षिण कोरिया साल 2020 में पूरी दुनिया में सबसे कम जन्म दर वाला देश था इसी देश के Nokdo Island में रहने वाले इन बच्चों की कहानी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है इन दिनों बच्चों के लिए खेलने के लिए यहां खूब खाली जगह है ना ही कोई ट्रैफिक की परेशानी है लेकिन परेशानी ये है कि उनके साथ कोई खेलने वाला नहीं है यही नहीं उनकी पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रही है और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बच्चे भी इस आईलैंड की निवासी नहीं है।
बल्कि इकलौते चर्च में पादरी का काम करने वाले व्यक्ति के बच्चे हैं और वह साल 2016 से यहां रह रही हैं इसका मतलब है कि इन तीन बच्चों को आने से पहले इस आइलैंड पर कोई भी बच्चा नहीं था इन तीनों बच्चों में चान ही सबसे बड़ा है उसके पिताल्यू जिउन-पिल की उम्र 42 साल है और वह इस आइसलैंड पर रहने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में से एक है इस आईलैंड को लेकर पिल कहते हैं कि मेरा यहां रहना स्थाई नहीं है क्योंकि जब तक पादरी की नौकरी है तभी तक मैं यहां रहूंगा।
हालांकि ये आइलैंड बहुत प्यारा है लेकिन यहां बच्चों का कोई भविष्य नहीं है इसलिए आइलैंड छोड़ने के लिए मैं भी मजबूर हूं नोकडो आईलैंड कभी पूरी तरह से गुलजार हुआ करता था लेकिन 1987 के दौरान दक्षिण कोरिया में परिवार नियोजन कार्यक्रम ने जोर पकड़ा और देश में तेजी से शहरीकरणबढ़ा जिसकी वजह से देश की बड़ी आबादी बच्चा पैदा करने के प्रति उदासीन हो गई और अब यह हालात है कि साल 2020 में दक्षिण कोरिया दुनिया में जन्मदर के मामले में सबसे पीछे रह गया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cSDiFC
0 comments: