सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस शहर को बनाने का ऐलान किया है कुछ ही महीने में इस शहर का निर्माण शुरू हो जाएगा क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2017 में निओम प्रोजेक्ट का ऐलान किया था सऊदी अरब का यह नया शहर एक 170 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ होगा और इसका नाम 'द लाइन' होगा।
यह सऊदी अरब केनिओम प्रोजेक्ट का हिस्सा है इसे लाल सागर के तट पर बनाया जाएगा सऊदी अरब प्रोजेक्ट पर 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 36 . 32 लाख करोड रुपए खर्च कर रहा है इस शहर में लोग पैदल चलेंगे निजी कार काम में नहीं ली जाएगी यहां पर केवल सार्वजनिक वाहनों का ही उपयोग होगा।
यह प्रकृति के किनारे हैं इस शहर में करीब 10लाख लोग रहेंगे और 2030 तक इस शहर से 3,80000 रोजगार भी पैदा होंगे शहर कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर 100 से 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 7 . 26लाख करोड से 14 . 53 लाख की लागत आने की संभावना है सरकार ने कहा है कि भविष्य में इस शहर में कार्बन उत्सर्जन नहीं होगा।
सारी चीजें इतनी पास होगी कहीं भी पहुंचने के लिए केवल 20 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा शहर में स्कूल स्वास्थ्य केंद्र और हरियाली होगी यातायात के लिए सार्वजनिक परिवहन सिस्टम होगा शहर को बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अहम भूमिका होगी पूरा शहर स्वच्छ ऊर्जा से संचालित होगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tauMIu
0 comments: