चार धाम यात्रा पर जा रहे है तो इस जगह पर जाना न भूले ,खूबसूरती में नहीं किसी जन्नत से कम

उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है केदारनाथ ,बद्रीनाथ ,गंगोत्री और यमुनोत्री चार धाम के अलावा  और भी कई धार्मिक और ऐतिहासिक धर्मस्थल उत्तराखंड में स्थित है। 


अगर आप भी चार धाम की यात्रा की विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको पीपलकोटी के बारे में बताते हैं जो एक धार्मिक  स्थल है उत्तराखंड के चमोली जिले में पीपलकोटी स्थित है चमोली से पीपलकोटी की दूरी 17 किलोमीटर तक है। 



 वहीं पीपलकोटी अलकनंदा नदी के किनारे बसा हुआ है और गढ़वाल की पहाड़ी क्षेत्रों में है यह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग 7 को जोड़ती है यहां से श्रद्धालु बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जाते हैं। 



 पीपलकोटी में बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब प्रमुख धर्म स्थल है इसके अलावा जोशीमठ में नरसिंह मंदिर है इस मंदिर को नरसिंह बद्री मंदिर भी कहा जाता है मंदिर में भगवान नरसिंह की प्रतिमा स्थित हैवहीं, पीपलकोटी के नजदीक खूबसूरत तीर्थ स्थल भविष्य केदार है  यह मंदिर भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है पीपलकोटी पर्यटकों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। 



  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3908aD1

0 comments: