कुम्भ मेले को लेकर सरकार हुयी चिंतित ,रोजाना मिल रहे है इतने यात्री कोरोना से संक्रमित

इस समय हरिद्वार में दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुंभ का मेला लग रहा है इस दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखा है। 


इस पत्र में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत को रेखांकित करने वाले एक उच्च स्तरीय केंद्रीय दल की चिंताओं का उल्लेख किया गया है दरअसल हरिद्वार में कुंभ मेले में चिकित्सा और जन स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक के नेतृत्व में केंद्र सरकार की एक दल ने 16- 17 मार्च के बीच उत्तराखंड का दौरा किया था। 



केंद्रीय दल की रिपोर्ट के अनुसार रोजाना 10-20 यात्री तीर्थयात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि पिछले कुछ सप्ताह में भारत में 12 से अधिक राज्यों में कोरोना की मामलों में वृद्धि हुई है और हरिद्वार कुंभ मेले में इनकी राज्यों से भी तीर्थयात्री आ सकते हैं। 



केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान उच्च स्तरीय सेंट्रल टीम के बताये गए उपायों को अमल में लाना सुनिश्चित करें मंत्रालय के अनुसार कुंभ मेले के दौरान पवित्र शाही स्नान के बाद स्थानीय लोगों में संक्रमण के मामले बढ़ने की भी आशंका है सचिव ने यह भी कहा कि केंद्रीय दल की रिपोर्ट के अनुसार रोजाना 10 से 20 तीर्थयात्री और 10 से 20 स्थानीय लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QjSsMk

0 comments: