वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद होते हैं और वो तेजी से वायरल भी होते है।
कई बार ऐसे वीडियो भी होते हैं जिन्हें देखकर आपके रोंए खड़े हो जाते हैं ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें तेंदुआ याक का शिकार करने के लिए उस पर काफी खतरनाक तरीके से हमला करता है लेकिन याक की मां अपने बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भीड़ जाती है।
फिर दोनों के बीच काफी फाइट होती है इसी वजह से वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो का आईएफएस ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा ने शेयर किया है उन्होंने इसका कैप्शन दिया है कि 'जंगल की लाइफ में समानता भी है और शिकार और शिकारी के लिए कई तरह की मुश्किलें भी पेश आती है'।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं किस तरह याक अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है।
Grey Ghost of Mountains and Yak..Life in wild is equally difficult and full of challenges both for Predator and Prey..#SnowLeopard #Yak #nature #SecretsofNature@susantananda3 pic.twitter.com/YYTwjVvGyG— Surender Mehra IFS (@surenmehra) March 23, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3snoUeV
0 comments: