एक पूर्व फौजी की मृत्यु 69 साल बाद 81 वर्षीय पत्नी को पेंशन मिलने का मामला सामनेआया है।
पति के निधन के समय उनकी उम्र 12 साल थी 81 साल से ज्यादा हो की हो चुकी पूर्व फौजी की पत्नी के जीवन में अचानक पैसों की बरसात सामाजिक कार्यकर्ता डीएस भंडारी की वजह से हुई जिन्होंने उनकी तकलीफ को देखने के बाद उनके लिए कुछ करने का निर्णय लिया जब भंडारी को यह पता चला यह पारुली देवी के पति की मृत्यु नौकरी में रहते हुए ही एक दुर्घटना में हो गई थी और वह पारिवारिक पेंशन पाने के हकदार है तो उन्होंने सुनिश्चित करने के लिए दिन रात एक कर दिया कि उन्हें इसका लाभ मिले।
भंडारी 7 वर्ष पूर्व सेवा निवृत होने के बाद भी सामाजिक सेवा में लगे हुए हैं भंडारी ने बताया कि 14 जून 1952 में पति की मृत्यु के बाद से वह अपने भाइयों के साथ लूथरा गांव में रह रही है परूली देवी के बारे में जब उन्हें पता चला तो वह खुद उनकी मदद करने से नहीं रोक पाए।
उन्होंने बताया कि पारुली देवी के पति की दुर्घटना में मौत हो गई थी और उस समय वह नौकरी में थे पारुली देवी से पूछताछ करने पर पता चला कि भारत सरकार की पूर्व सैनिक पारिवारिक पेंशन के हकदार है उन्होंने बताया कि रक्षा सेवाओं के महालेखा परीक्षक के प्रयागराज कार्यालय ने आखिरकार उनकी पेंशन स्वीकृत कर दी।
इसके बाद पारुली देवी को के कुल 2000000 रुपए मिलेंगे इस बारे में संपर्क करने पर पारुली देवी ने कहा कि मुझे पैसे की जरूरत नहीं है लेकिन सरकार ने मेरे पति और मुझे पहचान दी है मेरे लिए बहुत संतोष की बात है ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Pyx1az
0 comments: