फेक कॉल्स अब अपने आप हो जायेंगे रिकॉर्ड ,गूगल में आया ये धमाकेदार एप

 कई बार  आपके मोबाइल में अननोन नंबर से फोन आते हैं। 


ज्यादतर  हम ऐसे कॉल से  सावधान रहते हैं लेकिन कई बार ऐसे कॉल अनजान कॉल्स को रिकॉर्ड करना जरूरी होता है तो हाल ही में गूगल फोन ऐप में खास पिक्चर जोड़ा है  जो ये काम आसानी से कर सकता है हम आपको इस को एक्टिवेट करने का का तरीका बताते हैं। 



गूगल फोन ऐप अभी हाल ही में अपडेट में कॉल रिकॉर्डिंग के खास फीचर जोड़ा गया है आपको बता दे की  ज्यादातर  एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं होती यूजर   को  एप स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। 



रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक एंड्राइड वाले फोन या फिर गूगल पिक्सेल में कॉल  रिकॉर्ड का फीचर पहले से ही मौजूद है सबसे पहले गूगल फोन ऐप खोलें अभी यहां मेन्यू  बटन पर क्लिक करें यहां आपको कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन दिखेगा इसे क्लिक करें और numbers not in your contacts को टैब करें। 




 फिर ऑलवेज रिकॉर्ड पर क्लिक कर दें जैसे ही आपका मोबाइल पर अननोन नंबर से कॉल आएगा रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी इसके लिए आपके मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भी आएगा की रिकॉर्डिंग ऐसा ऐसा ही नोटिफिकेशन कॉलर को भी मिलेगा। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/323jr1k

Related Posts:

0 comments: