एटीएम से पैसे निकालने के अब फ्रॉड्र्स ने निकला ये यूनिक आईडिया ,आप भी सुनकर रह जायेंगे हैरान

बढ़ते atm फ्रॉड को देखते हुए सभी बैंकों से कहा गया है कि एटीएम की सुरक्षा नियमों को नेटवर्क में end-to-end encryption   के जरिए और पुख्ता करें। 



बैंकों के साथ कुछ दिन पहले हुई बातचीत में सरकार ने बैंकों से कहा कि 'मैन इन द मिडल' के हमले तेजी से बढ़ रहे हैं इसमें 'एटीएम स्विच' की तरफ से 'एटीएम होस्ट 'को  भेजे गए मैसेज को बीच में जालसाज पकड़ लेते हैं और उनमें बदलाव करके धोखे से कैश निकाल लेते हैं मामले से जुड़े एक सिक्योरिटी ऑफिसर ने बताया कि सिक्योरिटी एजेंसी को जांच में पता चला है कि साइबर फ्रॉड गैंगस ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए नए तरीकों पर काम करना शुरू कर दिया। 



जांचकर्ताओं के अनुसार जालसाज पहले एटीएम की नेटवर्क में नेटवर्क केबल के साथ छेड़छाड़ करते हैं लेकिन'एटीएम  स्विच 'की ओर से भेजे गए मैसेज में फेरबदल करके उसे 'successful cash withdrawal transaction' में बदल देते हैं और ऐसा करके वह एटीएम से कैश निकाल लेते हैं। 



यह जालसाज सबसे पहले एटीएम मशीन और एटीएम क्षेत्र में लगे राउटर या स्विच के बीच एक डिवाइस जोड़ देते हैं इस डिवाइस की मदद से atm swicth  से आने वाले रिस्पांस में बदलाव कर देते हैं जो एटीएम से नेटवर्क के जरिए जुड़ा होता है इसके बाद यह हमलावर ब्लॉक कार्ड्स का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए करते हैं जब एटीएम स्विच declined से Approved के  मैसेज भेजता है तो बीच में बैठा जालसाज  इस मैसेज में फेरबदल कर देता है और ट्रांजैक्शन कोड इस लाइन इसे अप्रूव्ड में तब्दील कर देता है एटीएम से कैश निकाल लेता है। 



अधिकारी ने बताया कि बैंकों से कहा गया है कि एपीएम टर्मिनल या किसी और एटीएम स्विच के बीचend-to-end encryption को सुनिश्चित करें। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3n1evUm

Related Posts:

0 comments: