क्या आपको भी हो गया है किसी से वन साइडेड लव तो इन बातो पर करे गौर

प्रेम का आकर्षण  काफी अजीब होता है कई बार लोग ऐसे व्यक्ति के प्रेम में पड़ जाते हैं जो उन्हें प्यार नहीं करता। 


 लेकिन उन्हें वहम हो जाता है कि जिससे वह प्यार करते  हैं वह भी उनसे प्यार करता है इसे एक तरफा प्यार कह सकते हैं एक तरफा प्यार को जानलेवा भी कहा गया है इस प्यार के कई ऐसे उदाहरण है जहां इंसान हताशा और दुख में जान तक दे देते हैं आज हम आपको एक तरफा प्यार के से उबरने के  टिप्स देते है। 



 1 अगर आपको किसी के प्रति आकर्षण महसूस हो रहा है और आपने इशारों में उसको इजहार भी कर दिया इसके बावजूद भी कोई रिस्पांस नहीं मिले तो यह समझ जाना चाहिए कि आपको एक तरफा प्यार है  कुछ लोग रिस्पांस देने में समय लेते हैं लेकिन इसकी समय सीमा भी हो ही होती है इसलिए काफी लंबे समय तक  पॉजिटिव रिस्पांस ना मिले तो इससे आकर्षण से मुक्त होने की कोशिश करनी चाहिए। 



2 कई लोग एक तरफा प्यार में इस कदर टूट जाते हैं कि काफी अधिक शराब पीने लगते हैं या अपनी जिंदगी को खराब करने लगते हैं और कई लोग सुसाइड जैसा कदम भी उठा लेते हैं ऐसे कोई संकेत है जिसे इस बात का पता चलता है कि प्यार एक तरफा है इसलिए इनके बारे में जानना जरूरी है ताकि आप एक तरफा प्यार के चक्कर से बचे रहें। 



 3 कोई भी नादान इतना नहीं होता कि अपने प्रति किसी के आकर्षण का महसूस ना करें लेकिन इसके बावजूद मिलने पर जब वह ध्यान नहीं देता है ,बातचीत में इंटरेस्ट नहीं लेता या आपके साथ रूखा व्यवहार करता है तो समझ ले कि वह आपके साथ रिश्ते में इंटरेस्ट नहीं है ऐसी स्थिति में तुरंत अपने कदम रोक ले। 



 4 अगर आपने किसी के सामने प्यार का इजहार कर दिया है इसके बाद भी अगर मैं कहता है कि हम अच्छे दोस्त हैं तो इसका मतलब साफ है कि वह कह रहा है कि मैं आपसे प्यार नहीं करता इसलिए इस तरह की बात सामने आने पर आप भी अपनी सीमा रेखा तय करें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3xlksjM

Related Posts:

0 comments: