अब एक बंदर का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है और देखने में मजेदार भी और इससे काफी बड़ी सीख भी मिलेगी इस वीडियो में एक बंदर नल से पानी पीते हुए नजर आ रहा है लेकिन पानी के पीने के बाद उसने जो किया वह देखकर हर इंसान को सीख मिलेगी।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'स्मार्ट मंकी' धरती पर हर संसाधन सीमित है जितना जरूरी है उतना ही इस्तेमाल करें फालतू बर्बाद ना करने की सीख मनुष्य इस बंदर से ले ताकि दूसरों के लिए कमी ना हो'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बंदर नल में मुंह लगाकर पानी पी रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह काफी प्यासा है पानी पीने के बाद बंदर नल को बड़े अच्छे से बंद कर देता है और वहां से चला जाता है लोगों को यह बंदर का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है इस वीडियो को अब तक काफी लोगों ने देखा है और ढेरोंकमेंट किये है।
#SmartMonkey 😅
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 11, 2021
धरती पर हर संसाधन सीमित हैं. जितना ज़रूरी हो उतना ही इस्तेमाल करने, फालतू बर्बाद ना करने की सीख हम मनुष्य इस बंदर से लें. ताकि दूसरों के लिए कमी ना हो. pic.twitter.com/uDBDxK23Jm
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ybcf2e
0 comments: