कोरोना के धीमे पड़े संक्रमण के बाद सावधानियों के साथ अनलॉक की प्रक्रिया से शुरू होते ही पुणे में फिर से वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है, पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कोविड के प्रसार की जांच के लिए यह वीकेंड लोकडाउन लगया है , जिसमे गैर-जरूरी दुकानें बंद करने का आदेश है रहेंगी. साथ ही रात 10 बजे के बाद बिना किसी वैध कारण के घूमने पर पूरी तरह पाबंदी लगायी गयी है है., फिलहाल यह साफ नहीं है की दोबारा पाबंदियां कब तक रहेगी।
पीएमसी आयुक्त ने शुक्रवार को आदेश जारी किया जिसके अनुसार पीएमसी, पुणे कैंटॉनमेंट बोर्ड, किर्की कैंटॉनमेंट बोर्ड क्षेत्र में गैर-जरूरी सामान वाले स्टॉल दुकानें, मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, बार और फूड कोर्ट्स वीकेंड्स को बंद रहेंग।
साथ ही पीएमसी ने 14 जून से दी गयी कुछ पाबंदियों को जारी रखने का फैसला लिया है जिसमे सरकारी और निजी कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ क्षमता के साथ संचालित हो सकते है ,लाइब्रेरी, कोचिंग क्लासेस और ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट भी 50 फीसदी क्षमता के खोले जा सकते है , साथ ही जरूरी सेवा वाले लोग लोकल ट्रेन सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे.और सार्वजनिक परिवहन बस सेवाओं का 50 फीसदी यात्रियों पर संचालन हो सकेगा परन्तु बस में कोई यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेगा।
सार्वजनिक गार्डन और खुले मैदान आदि सुबह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक ही खुल सकते है , पूरे दिन आउटडोर खेल खेले जा सकेंगे और इंडोर गेम्स सिर्फ सुबह 5 से सुबह 9 और शाम 5 से शाम 7 बजे तक खेले जायेंगे।
सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे तक होगा जिसमे केवल 50 लोगों की अनुमति है. शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंग।
फिलहाल नई पाबंदियों का निर्माण कार्यों और ई-कॉमर्स सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा,.राज्य सरकार की तरफ से चरणबद्ध तरीके से लोकडाउन हटाने पर पुणे में ज्यादातर पाबंदियां हटा ली गई थी।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gDln8M
0 comments: