उत्तर प्रदेश के औरैया से घटना ऐसी घटना सामने आई है जहां दुल्हन ने अपनी शादी इसलिए रद्द कर दी क्योंकि दूल्हा चश्मे के बिना अखबार नहीं पढ़ पा रहा था।
दुल्हन ने ना केवल शादी कैंसल की बल्कि दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव की रहने वाली दुल्हन अर्चना बंशी गांव निवासी शिवम से शादी करने वाली थी शादी के दिन तक दुल्हन की परिवार वाले दूल्हे की कमजोर दृष्टि से अनजान थे।
जब उसके परिवार के अन्य महिलाओं ने देखा कि दूल्हा शादी के दिन चश्मा पहना हुआ था तो उन्हें इसके बारे में शक हुआ और उसे बिना चश्मे के अखबार पढ़ने के लिए कहा गया बिना चश्मे के नहीं देख सकने वाला अखबार नहीं पढ़ पाया।
दुल्हन के परिवार ने सबकी रजामंदी से शादी रद्द कर दी दुल्हन के पिता अर्जुन सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि दूल्हे की आंखों की रोशनी इतनी कमजोर है मेरी बेटी ने जानने के बाद शादी को रद्द करने का फैसला किया दुल्हन के परिवार ने मांग की है कि दूल्हे की परिवार को नगद और दहेज के रूप में दी गई मोटरसाइकिल साथ ही शादी के लिए की गई सभी खर्चे वापस किए जाएं।
जब दूल्हे ने परिवार दूल्हे के परिवार ने मांग से इंकार कर दिया तो औरैया के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है इसके अलावा दुल्हन के पिताने ये भी कहा कि पुलिस ने आपसी समझ से मामले को समझाने की कोशिश की थी लेकिन दूल्हे का परिवार वहाँ भी नहीं आया।
उत्तर प्रदेश: औरैया ज़िले में दूल्हे की नज़र कमजोर होने की वजह से दुल्हन ने शादी करने से मना किया। लड़की के पिता ने बताया, "मुझे क़रीब 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया। FIR दर्ज कराई है, पुलिस ने अब तक कुछ कार्रवाई नहीं की है।" (24.6.21) pic.twitter.com/65TNVDvQxl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gSKULn
0 comments: