सोशल मीडिया पर कई अनोखे और दिलचस्प वीडियो सामनेआते रहते है जो किसी का भी दिन बना सकते है।
इस नए वीडियो में हाथी का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है वीडियो में हाथी की बोतलों से दूध पीता हुआ नजर आ रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पेड़ के नीचे दूध की कई साऱी खाली बोतलें रखी हुई हैं।
हाथी को भूख लगती है तोवह बोतलों को एक-एक करके अपनी सूंड से उठाकर उनमें से बचा हुआ दूध पीने लगता है.इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा "Enkikwe ,बची हुई तो उसकी तलाश में दूध पीने के लिए खाली दूध की खाली बोतले तलाश कर रहा है।
इस वीडियो को 23 जून को शेयर किया गया था वीडियो पर अब तक 9000 से ज्यादा लोगो के व्यूज आ चुके है लोगों को हाथी का शरारती बर्ताव बेहद पसंद आ रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और लोग इस पर तरह-तरह की रिएक्शन भी दे रहे हैं।
Enkikwe is on the hunt for leftover milk, stealing empty milk bottles to find the dregs! #MilkMonday pic.twitter.com/fZuYutLZ17
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) June 28, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hkuVF6
0 comments: