कुछ दिनों से भारत बायोटेक के कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के सीरम के इस्तेमाल की चर्चा हो रही है।
सरकार ने ने हाल ही में एक स्पष्टीकरण जारी करके सोशल मीडिया पर वायरल इन दावों को खारिज कर दिया पशु अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले संगठन पेटा ने भी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को एक पत्र लिखकर कोवैक्सीन के प्रोडक्शन से नवजात बछड़े के सीरम को हटाने की मांग की है।
नवजात बछड़े की सीरम की जगह वैक्सीन बनाने में जानवर हित केमिकल पदार्थ का इस्तेमाल करने की मांग की है इससे पहले सरकार ने अपने बयान में कहा था कि कोवैक्सीन में बछड़े सीरम का इस्तेमाल फाइनल प्रोडक्ट में नहीं बल्कि इसके शुरुआती चरण में होता है पेटा ने अपने पत्र में कहा कि सीरम के लिए पशुओं का जन्म के कुछ समय बाद ही उनकी मां से दूर ले जाया जाता है इसे मां और बछड़े दोनों को चोट पहुंचती है।
पत्र में यह भी लिखा गया है कि इसके लिए पहले से ही कई ऐसे विकल्प उपलब्ध हैं जिनमें जानवरों का इस्तेमाल नहीं होता है यह बात तब सामने आयी तब कांग्रेस की गौरव पांधी ने सोशल मीडिया पर आरटीआई में मिले जवाब शेयर किया था इसमें कहा गया था कि नवजात बछड़े की सीरम का इस्तेमाल वेरो कोशिकाओं के विकास के लिए किया जाता है वही सरकार का कहना है कि वेक्सीन में बछड़े की सीरम होने का दावा गलत है और इस तथ्य को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
वैसे फाइनल प्रोडक्ट में जानवर के किसी भी सिरम का इस्तेमाल नहीं किया गया है सरकार ने समझाते हुए बताया था कि वेरो कोशिकाओं के विकास के लिए बछड़े के सीरम का उपयोग किया जाता है क्योंकि सीरम में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो वेरा कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करते हैं विकास के बाद ही न्यूरो कोशिकाओं से बछड़े की सीरम को हटाने के लिए इसे कई बार पानी से धोया जाता है।
सीरम का इस्तेमाल सिर्फ एक विकास एजेंट के रूप में किया जाता है आपको बता दें की वेरा कोशिकाओं का इस्तेमाल सेल कल्चर में किया जाता है इसके तहत कोशिकाओं को प्राकृतिक तरीके से अलग एक खास परिस्थिति में विकसित किया जाता है बछड़े का सीरम का इस्तेमाल वेक्सीन प्रोडक्शन में क्यों किया जाता है क्योंकि बछड़े के सीरम में कैसे कई जैविक गुण होते हैं जो कोशिकाओं की तेजी से विकसित करने का काम करते हैं इसमें कुछ मात्रा में एंटीबॉडी भी पाई जाती है.
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SC0DFv
0 comments: