WHO ने दी चेतावनी ,ढील बरतने वाले देशो में काफी जानलेवा हो सकती है डेल्टा वेरियंट

डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि अगर मौजूदा चलन जारी रहता है तो कोरोना का डेल्टा वैरीअंट के अन्य वैरियंट  के मुकाबले ज्यादा हावी होने की आशंका है। 


डब्ल्यूएचओ की  चेतावनी ऐसे समय में आई है जब 85 देशो  में इस वैरीअंट की मिलने की पुष्टि हुई है और दुनिया के अन्य देश में भी इसके मामले सामने आते जा रहे हैं who  इमरजेंसी प्रोग्राम के हेड डॉ Mike Ryan  के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला और सबसे मजबूत वैरियंट  है उनका कहना है कि जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार सुस्त है यह वहां पे यह वैरीअंट काफी तेजी से फैल सकता है। 



आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरीअंट कई अन्य देशों में पहुंच चुका है और अब यह 92  में देशों में फैल गया है डब्ल्यूएचओ की ओर से 22 जून को को जारी कोरोना साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर अल्फा वेरिएंट 170देशों  क्षेत्र इलाकों में मिले हैं क्षेत्रों या इलाकों में मिला है, बीटा वेरिएंट 119 देशों में, गामा वेरिएंट 71 देशों में और डेल्टा वेरिएंट का 85 देशों में पता चला है। 



डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मौजूदा चिंताजनक स्वरूप अल्फा, बीटा ,गामा और डेल्टा पर करीब से नजर रखी जा रही है जो बड़े पैमाने पर फैले हुए हैं डब्ल्यूएचओ के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में उनका पता चला है सिंगापुर की एक स्टडी के अनुसार डेल्टा वैरियंट  की वजह से मरीज को ऑक्सीजन ,हॉस्पिटल की बेड की जरूरत और मौत का खतरा बाकी वैरियंट  के मुकाबले ज्यादा है। 



स्टडी में पाया गया है कि डेल्टा वेरिएंट एमआईसीसी टेलीकास्ट खराब रहती है कोरोना वायरस के मामलों में 13 दिन में सीटी वैल्यू में सुधार हो जाता है लेकिन अगर मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित है तो सुधारने में 18 दिन लगते हैं वही डेल्टा वेरियन से संक्रमित होने पर व्यक्ति कितनी असरदार है इसका आकलन भी किया गया है। 



हालांकि आकलन काफी सीमित मात्रा में किया गया है यह देखा गया कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से पीड़ित मरीजों में सभी तरह की वैक्सीन का असर कुछ कम देखने को मिलता है लेकिन वह किसी इंफेक्शन के खतरे को कम जरूर कर देती है। 
 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vZHo6e

Related Posts:

0 comments: