ऑनलाइन पढ़ने के लिए बच्चो को करना पड़ रही है इतनी मेहनत , इतनी दूर जाकर पेड़ पर जाकर करते है पढ़ाई

कोरोना काल में इस समय बच्चों की पढ़ाई केवल ऑनलाइन हो रही है। 


लेकिन कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुँचने की वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के जेवनाला गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 



आलम यह है कि छात्र घरों से दूर पेड़ों पर जाकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं जिले  के लेखनी शहर  से 18 किलोमीटर दूर जेवनाला गांव में रहने वाले अतुल गोंधले हर सुबह पॉलिटेक्निक के अपनी ऑनलाइन क्लास से पहले इसी तरह तैयार होते हैं और फिर खेतों के रास्ते गांव के दूसरे छोर पर मौजूद इस पेड़  तक पहुंचते हैं इसे गांव वाले नेटवर्क ट्री कहते हैं। 



इस इलाके के इकलौते मोबाइल टावर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मौजूद पेड ही  गांव के छात्रों के लिए  अकेली  जगह है जहां उन्हें नेटवर्क मिल पाता है ,तो गांव की छात्री यहीं आकर अपनी पढ़ाई करते हैं तेज धूप हो या बारिश छात्रों  को अगर पढ़ाई करनी है तो उन्हें यहां आना ही पड़ता है। 



घर या दूसरी जगहों पर फोन में नेटवर्क नहीं होता है 15 महीनों से गांव के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपनी कॉपी ,मोबाइलपेन हेडफोन लेकर यहां पहुंच जाते हैं और या फिर उन्हें कहीं और जाना पड़ता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3wgVaBu

Related Posts:

0 comments: