भारत में कई ऐसे मंदिर है जहां पर महिलाओं का जाना वर्जित है लेकिन आज हम कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताते हैं जहां पुरुषों की एंट्री नहीं होती।
कई मंदिरों में तो साल के कुछ दिन सिर्फ महिला ही पूजा अर्चना कर नहीं करती है।
1 ब्रह्मा मंदिर ,राजस्थान :यह ब्रह्म देवता के सबसे दुर्लभ मंदिरों में से एक है इस प्रसिद्ध मंदिर में विवाहित पुरुषों को ब्रह्म देवता की पूजा के लिए गर्भ ग्रह में जाने की इजाजत नहीं है मंदिर में देवी -देवता की पूजा के बावजूद आज तक यहां पुरुषों को जाने की अनुमति नहीं है धार्मिक मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा देवी सरस्वती के साथ यज्ञ करने वाले थे लेकिन सरस्वती देवी वहां देर से पहुंची तो उन्होंने गायत्री देवी से विवाह का यज्ञ पूरा कर लिया तभी सरस्वती ने उन्हें श्राप दिया कि इस मंदिर में आज के बाद कोई पुरुष नहीं आएगा यदि ऐसा हुआ था उसका वैवाहिक जीवन दुखों से भर जाएगा।
2 अट्टुकल भगवती मंदिर, केरल :केरल के मंदिर में एक त्यौहार का आयोजन होता है कहा जाता है जिसकी जिम्मेदारी केवल महिलाओं के हाथ में होती है इसके प्रमुख त्यौहार अट्टुकल में हर तरफ सिर्फ महिला श्रद्धालुओं की भीड़ ही नजर आती है आपको जानकर हैरानी होगी कि धार्मिक मंच पर महिलाओं की भारी संख्या को लेकर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके रखा है करीब 10 दिन तक मनाए जाने वाला या तोहार फरवरी से मार्च के बीच में मनाया जाता है।
3 माता मंदिर ,मुजफ्फरनगर: यह मंदिर आसाम कामाख्या मंदिर की तरह एक शक्ति स्थल है इस मंदिर में उस समय पुरुषों को जाने की इजाजत नहीं होती जब देवी के मासिक धर्म का समय होता है इस दौरान मंदिर की देखभाल करने के लिए केवल महिलाएं ही प्रवेश कर सकती है इसे लेकर यहां काफी सख्त नियम बनाए हुए हैं इस शुभ समय में मंदिर का पुजारी भी परिसर में दाखिल नहीं हो सकता मंदिर में पूजा और आरती की जिम्मेदारी भी महिलाओं की होती है।
4 देवी कन्याकुमारी ,कन्याकुमारी :भारत के दक्षिणी भाग में स्थित इस मंदिर में साल के 365 दिन किसी भी समय पुरुषों को जाने की इजाजत नहीं है मंदिर के द्वार तक सिर्फ सन्यासी पुरुषों को ही जाने की इजाजत है जबकि शादीशुदा पुरुषों की एंट्री तो परिसर में वर्जित है इस मंदिर में देवी भगवती की पूजा होती है और 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है पुराणों के अनुसार, सती का दाहिना कंधा और रीढ़ का हिस्सा इसी स्थान पर गिरा था जो कन्याकुमारी मंदिर के अंदर स्थित है कुछ मान्यताएं ऐसी भी है कि इसी स्थान पर विवाह के समय भगवान शिव ने माता पार्वती का अपमान किया था तभी से यहां पुरुषों के आने पर पाबंदी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hgDNMS
0 comments: