छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया।
यह वही कलेक्टर है जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान दवाई लेने वाले युवक की पिटाई कर दी सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिया उनकी जगह आईएस गौरव कुमार सिंह को नया जिलाधिकारी बनाया गया है सीएम बघेल ने ट्वीट किया।
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे सामने आए हैं यह बेहद दुखद और निंदनीय है छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी करते बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि किसी भी अधिकारियों को शाशकीय जीवन में इस तरह का आचरण करना स्वीकार्य नहीं है मैं इस घटना से दुखी हूं मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।
आपको बता दें कि शनिवार की दोपहर लॉकडाउन के दौरान एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने के लिए निकले थे इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा दल बल के साथ लॉक डाउन का मुहाना करने निकले इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वो बिफर पर पड़े।
उनकी नजर एक युवक पर पड़ी अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने युवक को रुकवाया और उससे पहले एक चांटा रसीद कर दिया इस दौरान युवक दवाई की पर्ची भी दिखाता रहा लेकिन कलेक्टर ने उसकी एक न सुनी और उसका मोबाइल छीन कर दिया इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हालांकि बाद में कलेक्टर ने अपने किए पर माफी भी मांगी लेकिन सरकार को उनकी हरकत सही नहीं लगी।
Shocking visuals from Surajpur in Chhattisgarh collector snatched phone, slapped a boy gone out to buy medicines, polices also caned him, FIR lodged against the boy! @bhupeshbaghel @CG_Police @drramansingh @ndtv @ndtvindia @manishndtv @rohini_sgh @ajaiksaran @sunilcredible pic.twitter.com/T3c4Y6zW7s
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 22, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SjFMpZ
0 comments: