दुनिया के बड़े-बड़े ऑटोमेकर्स अब पेट्रोल डीजल को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बनाने की तरफ बढ़ चुके हैं।
इस लिस्ट में अब' जीप' का नाम भी शामिल हो गया है जीप की सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जाएगा और इसकी शुरुआत Grand Cherokee 4xe से हो रही है जीप ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में एंट्री Cherokee 4xe plug-in hybrid से की है।
जीप ने 2022 में Jeep Grand Cherokee 4xe प्लग इन हाइब्रिड की पहली झलक पेश की है ग्रेंड चेरोकी जो पहली झलक को दिखाते हुए जीप का कहना है कि 2025 तक SUV सेगमेंट में जीरो एमिशन मॉडल रखने की प्लानिंग की गई है 2022 Jeep Grand Cherokee 4xe प्लग इन हाइब्रिड की पहली आधिकारिक झलक है यह जीप ब्रैंड की 80 वीं सालगिरह के मौके पर किया गया है।
Jeep Wrangler 4xe, Compass 4xe और Renegade 4xe के बाद Stellantis के स्वामित्व वाली अमेरिकी'एसयूवी'निर्माता कंपनी का यह चौथा प्लग इन हाइब्रिड व्हीकल है 2021 न्यू यॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो और इसमें प्लग इन हाइब्रिड वैरीअंट सहित ग्रैंड चेरोकी लाइनअप की पूरी सीरीज शामिल होगी।
पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन और दूसरी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई है इसकी कीमत क्या होगी इसे लेकर भी ज्यादा डिटेल्स नहीं सामने आई है इनके बारे में ऐलान इसके ऑफिशल लॉन्च के दौरान किए जाने की उम्मीद की जा रही है Stellantis ने इस बात की भी पुष्टि की है कि उसकी आने वाली सभी Wagoneer और Grand Wagoneer फुल साइज लग्जरी SUVs के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन उतारे जाएंगे Stellantis का कहना है कि इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोग्राम के तहत सभी 14 ब्रांड्स को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा जाएगा और जीप इन्हीं 14 ब्रैंड्स में से एक है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TKdaY5
0 comments: