पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली।
वाजपेयी जी का आज शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान से ले जाकर बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुका है जहां उनके उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के मुख्यालय में अंतम दर्शन के लिए रखा जाएगा दोपहर एक 1:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
वाजपेयी के निवास स्थान से बीजेपी मुख्यालय तक उनके पार्थिव शरीर के ले जाते समय उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े।
अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
वाजपेयी जी के घर से बीजेपी मुख्यालय की दूरी 6.3 किलोमीटर है इस दौररान हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर उनका श्रद्धांजलि अप्रित की।
Delhi: A huge crowd of people has joined the procession as the mortal remains of former Prime Minister #AtalBihariVajpayee are being taken from his residence to the BJP Headquarters. People are chanting 'Atal Bihari amar rahe' and 'Vande Mataram'. pic.twitter.com/MYJ5BcTi9k— ANI (@ANI) August 17, 2018
उनके पार्थिव शरीर को ले जाते समय लोगों ने अटल जी अमर रहे के नारे लगाए.दूसरी तरफ बीजेपी मुख्यालय के बाहर भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा अटल जी अमर रहे के नारे लग रहे हैं।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PfYHvG
0 comments: