राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस की जीत में सबसे बड़ा अड़ंगा लगा रहे है ये लोग

राजस्थान में 7 दिसम्बर को 200 सीटों के लिए चुनाव होने वाले है इसके लिए सभी बड़ी पार्टियों ने कमर कस ली है। 


बीजेपी और कांग्रेस दोनों हो पार्टिया अपनी सरकार बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है लेकिन दोनों ही पार्टियों से टिकट न मिलने वाले बागियों ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। 


राजस्थान में 200 में से 50 से अधिक विधानसभा सीटों ने कब्ज़ा कर रखा है दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओ ने बागियों को मानाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों ही विफल रहे है और अब तो नाम वापसी की डेट भी निकल गयी है। 


पार्टी की टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में चार मंत्री सुरेंद्र गोयल (जैतारण), हेम सिंह भडाना (थानागाजी), राजकुमार रिणवा (रतनगढ़) और धन सिंह रावत (बांसवाड़ा) है इनके आलावा विधायक नवनीत लाल निनामा (डूंगरपुर), किशनाराम नाई (श्रीडूंगरगढ़) तथा अनिता कटारा (सांगवाड़ा) शामिल है। 


इसके साथ ही भाजपा के बड़े नेता जैसे राधेश्याम (गंगानगर), पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे (मारवाड़ जंक्शन), दीनदयाल कुमावत (फुलेरा) ने भी अपनी-अपनी सीटों पर मामले को कड़ा कर दिया है और इन सबके बीच भाजपा ने बागियों के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए  गुरुवार देर रात अपने 11 बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया। 


और वहीं कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के बड़े नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री माधन सिंह (खंडेला), राज्य के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर (दुदू), पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया (किशनगढ़) व अन्य शामिल हैं जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं  वही दोनों पार्टियों का कहना है की बागी उम्मीदवारों से उनकी पार्टी को कोई नुकशान नहीं होगा वो अधिंकाश सीटे जीतेंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BuEOMK

Related Posts:

0 comments: