बच्चो के लिए खतरनाक इन एप्प्स के बेन होने की उठ रही है मांग, सरकार के सामने

सोशल मीडिया में आजक्ल नए नए ऐप्स आते रहते है इनमे कुछ वीडियो तो अच्छे होते है लेकिन कुछ वीडियोज  बच्चो के लिए सही नहीं रहते है। 


ये बच्चो के सामने खुले आम  अश्लीलता परोस रहे है यदि अपने ध्यान दिया हो तो  टिकटॉक, कवाई जैसे ऐप का प्रमोशनल वीडियो भी फेसबुक पर अश्लीलता के साथ आसानी से दिख जाएंगे और इन ऐप्स की लोकप्रियता इसी वजह से काफी बढ़ रही है अब ये बात सरकार को खटकने लगी है। 


बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने TikTok, Kwai, LiveMe, LIKE, Helo, Welike जैसे ऐप पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है उन्होंने अपने लेटर में कहा है की इन ऐप्स को भारत में जल्द ही बंद कर देना चाहिए क्योंकि इन ऐप्स से बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है। 


इन  ऐप्स पर अश्लील वीडियो परोसे जा रहे है चंद्रशेखर के मुताबिक इंडिया में  44.4 फीसदी बच्चे हैं और इन ऐप्स से उनके भविष्य को खतरा है लेकिन आईटी मंत्रालय का इस ओर बहुत ही कम ध्यान है एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में भारत में 2.4 मिलियन ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल की शिकायतें दर्ज हुई हैं। 


इन ऐप पर यूजर्स आसानी से छोटे-छोटे वीडियो बना रहे हैं उसमे गाने डाल रहे है कई ऐप्स के जरिये बच्चे किसी भी वडियो में अपनी आवाज डालकर गालियाँ भी रिकॉर्ड कर रहे है। 


आपकी जानकरी के लिए बता दे की केवल TikTok के  भारत में 2 लाख मंथली एक्टिव यूजर्स हैं इन ऐप्स पर 13 से 19 साल के बीच के युवा लड़के-लड़की किसी गाने पर लिप सिंकिंग करके शॉर्ट वीडियो बनाने के ट्रेंड को काफी पसंद कर रहे हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2EPzcic

Related Posts:

0 comments: