योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान का ओवेसी ने दिया ये धमाकेदार जवाब ,जिसको सुनके योगी के पेरो तले से निकल जाएगी जमीन

तेलंगाना की चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ के बयान पर ओवेशी ने पलटवार किया है। 


योगी  आदित्यनाथ  ने तंदूर की चुनावी रैली में कहा था कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनती है तो ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर उसी तरह भागना पड़ेगा जैसे हैदराबाद से निजाम भागे थे इस पर चुनावी रैली में ही ओवेशी ने जवाब देते हुए अपनी भड़ास निकाली है। 


ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए पूछा कि ये मुल्क आपका है, मेरा नहीं है ? क्या बीजेपी के खिलाफ बोलने ये मोदी की खिलाफ बोलने उसकी नीतियों की आलोचना करने, आरएसएस के खिलाफ बोलने और योगी पर बोलने से मुल्क से भगा दिया जाएगा। 


AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की इनके यूपी सीएम हैदराबाद में टपक गए उन्होंने योगी के बारे में कहा था की बेचारे यूपी सीएम कह रहे है की अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो ओवैसी को भगा देंगे जिस तरह निजाम को भगाये थे। 


में इनको पूछ रहा हु की ये की बात तुम कब से कर रहे हो ओवेशी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तारीख तो जानते नहीं हिस्ट्री में जीरो हैं आप अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ते तो मालूम होता की निजाम हैदराबाद छोड़कर नहीं गए उनको राजप्रमुख बनाया गया था चीन से जंग हुई तो यही निजाम न अपने सोना बेच दिया था। 



ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा- इनके निर्वाचन क्षेत्र में हर साल 150 बच्चे इंसेफ्लाइटिस से मरते हैं बचे मर रहे है योगी तुम्हारे गोरखपुर के दवा खाने में ऑक्सीजेन नहीं होती तुमको वहाँ की फ़िक्र नहीं तुम यहाँ आ रहे हो और नफरत की दीवार खड़ी करने की बात कर रहे हो। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RBD1L6

Related Posts:

0 comments: