कौन है वो शख्श जिसके लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बैठी है अनशन पर ,क्या है उस शख्स का रुतबा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी  अनशन पर बैठी है मुख्यमंत्री रविवार रात से ही सीबीआई के खिलाफ धरने पर बैठी है। 


 उन्होंने आरोप लगाया है की देश में  ‘सुपर इमरजेंसी’ लगी है और राजनीतिक द्वेष के तहत बीजेपी सीबीआई का इस्‍तेमाल उनके खिलाफ कर रही है  शारदा और रोजवैली घोटाले में आरोपों से घिरी पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्रीय जांच ब्‍यूरो के बीच विवाद अपने चरम पर पहुंच गया है। 


 1989 बेच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार विद्याधर नगर के पुलिस आयुक्‍त और कोलकाता पुलिस के स्‍पेशल टॉस्‍क फोर्स के चीफ रह चुके हैं पश्चिम बंगाल के कैडर के आईपीएस ऑफिसर राजीव कुमार यूपी के चंदौसी के रहने वाले है। 


 उन्होंने आईआईटी रुड़की से कम्प्यूटर साइंस में इंजीयरिंग की है टेक्नो फ्रेंडली राजीव कुमार ने अपनी पढाई की मदद से कई आरोपियों को पकड़ा और यही से वो काफी चर्चित हो गए 90 के दशक में राजीव कुमार ने पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया के खिलाफ जोरदार अभियान चलकर पुलिस का  तगड़ा रुतबा कायम किया धीरे धीरे राजीव राज्य सरकार के बेहद करीबी हो गए और आपकी दिलचस्पी के लिए बता दे की एक बार ममता बेनर्जी ने राजीव पर उनके फोन कॉल को ट्रेप करने का आरोप लगाया था। 


 और वो ही राजीव कुमार आज उनके इतने चहेते हो गए की उनके लिए वो धरने पर बैठ गयी इसी बीच राजीव कुमार की माँ ने एक टीवी चैनल की बातचीत में कहा था की उनके बेटे के खिलाफ बदले की करवाई की गयी है उन्होंने कहा की उनके बेटे ने कोई घोटाला नहीं किया है राजीव की माँ ने कहा की मेरा बेटा कोई गलत काम नहीं करेगा अगर कोई गलत काम किया होता तो मुख्यमंत्री उनके समर्थन में नहीं आती मेरी मेरे बेटे से बात हुयी है और उसने कहा है की वो ठीक है। 


2013 में शारदा चिट फंड और रोज वैली घोटाले की जांच का जिम्‍मा ममता सरकार ने ही एसआईटी को दिया थाइसके मुखिया राजीव कुमार थे 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों मामलों को सीबीआई को सौंप दिया था बाद में सीबीआई ने आरोप लगाया की राजीव कुमार ने कई डॉक्युमेंट , लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन उसे नहीं सौंपे इस बारे में राजीव कुमार को समान भी भेजा गया लेकिन वो सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए सीबीआई के मुताबिक इन्ही सबूतों के सिलसिले में उसके अधिकारी रविवार रात राजीव कुमार के आवास पर गए थे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2t8c6w5

Related Posts:

0 comments: