आज से खुलने जा रहा है राजस्थान में इतने दिनों बाद मंदिर ,लेकिन ध्यान में रखना होगा इन चीजों को

राजस्थान सरकार ने कोरोना संकट के बीच बड़ा फैसला किया है। 

Devotees will have to wait for the temple to open, the committee sent a report to the government | मंदिर खुलने के लिए भक्तों को करना होगा इंतजार, कमेटी ने सरकार को

विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू  व 23 मार्च से लॉक डाउन की घोषणा के बाद से बंद धार्मिक स्थल 171 दिनों के बाद सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस  अनुरूप  सोमवार से खुलने जा रहे हैं। 

coronavirus rajasthan case latest news temple unlock

इसके साथ महामारी से बचाव के लिए जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है जारी निर्देश के अनुसार सभी भक्तों मास्क लगाकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान का दर्शन करेंगे और वही जिला कलेक्टर  और एसपी बड़े धार्मिक स्थलों का दौरा का इंतजाम का जायजा लेंगे। 

राजस्थान : मंदिरों में भक्तों की नो एंट्री, पुजारी बोले-'हमारे सामने आई भूखे मरने की नौबत' | Rajasthan: No entry of devotees in the temple, priest demands For Temple Reopen - Hindi ...

भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रसा,द फूल माला अन्य पूजन पूजन सामग्री ले जाने और घंटी बजाने पर प्रतिबंध होगा जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि धार्मिक स्थल सहित सार्वजनिक स्थानों पर भीड़  इकट्ठा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 

महाराष्ट्र-झारखंड-राजस्थान में नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, वैष्णो देवी मंदिर भी बंद - Coronavirus lockdown which temples not opening maharashtra jharakhand vaishno devi - AajTak

वहां हेल्थ प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाए वही सीएम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूजा उपासना प्रार्थना और नमाज घर पर ही रहकर की जाए ताकि धर्म स्थलों पर भीड़ ना छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष दिनों परदर्शनर्थियो की भीड़  ना जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा।  

माता मनसा देवी के मंदिर में आकर धागा बांधें, मन्नत जरूर पूरी होगी

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/325hkL8

Related Posts:

0 comments: