राजस्थान सरकार ने कोरोना संकट के बीच बड़ा फैसला किया है।

विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू व 23 मार्च से लॉक डाउन की घोषणा के बाद से बंद धार्मिक स्थल 171 दिनों के बाद सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस अनुरूप सोमवार से खुलने जा रहे हैं।

इसके साथ महामारी से बचाव के लिए जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है जारी निर्देश के अनुसार सभी भक्तों मास्क लगाकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान का दर्शन करेंगे और वही जिला कलेक्टर और एसपी बड़े धार्मिक स्थलों का दौरा का इंतजाम का जायजा लेंगे।

भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रसा,द फूल माला अन्य पूजन पूजन सामग्री ले जाने और घंटी बजाने पर प्रतिबंध होगा जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि धार्मिक स्थल सहित सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

वहां हेल्थ प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाए वही सीएम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूजा उपासना प्रार्थना और नमाज घर पर ही रहकर की जाए ताकि धर्म स्थलों पर भीड़ ना छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष दिनों परदर्शनर्थियो की भीड़ ना जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/325hkL8
0 comments: