आ गया 20 रूपये का भी सिक्का ,यहाँ जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

पीएम मोदी ने 20 रूपये का सिक्का जारी कर दिया है 20 के सिक्के के साथ पीएम ने  1, 2, 5 और 10 का नया सिक्का भी जारी किया है। 


इस 20 के सिक्के की खासियत ये है की ये दिव्यांग ,, विशेषकर दृष्टिबाधित के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है वे इसके विशेष फीचर्स के चलते इसे पहचान सकेंगे हम आपको 20 के सिक्के की खासियत के बारे में बताते है। 


20 रूपये के सिक्के का आकार 27 एमएम का होगा सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा जिसके निचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। 


सिक्के के बायीं और भारत और दायी और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा पिछले हिस्से का सिक्के का मूल्य 20 रूपये अंकित होगा। 


इसके आलावा इस पर अनाज को उकेरा जायेगा 20 के सिक्के के अंदर के डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल होगी। 


 20 रूपये का सिक्का 12 किनारे वाले बहुभुज आकार वाला होगा जबकि इसका वजन 8.54 ग्राम होगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Zg1Q2L

Related Posts:

0 comments: