आने वाले है भारतीय रेलवे के अच्छे दिन ,फ़्रांस दे रहा है इतना अनुदान

भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम ने सोमवार को फ़्रांसिसी राष्ट्रिय रेलवे और फ़्रांसिसी विकास एजेंसी के साथ  साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है। 


 जिसके तहत भारत में रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यक्रम के लिए समता निर्माण के वास्ते सात लाख यूरो का अनुदान दिया जायेगा। 


इस समझौते पर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी, यूरोप तथा विदेश मामलों के फ्रांस के राज्य मंत्री जीन बैप्टिस्ट लेमॉयने, भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीग्लर और फ्रांस दूतावास तथा भारतीय रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए। 


भारतीय रेलवे ने एक बयान में कहा की इस समझौते के तहत एफडी ,भारत में रेलवे स्टेशन विकास कार्यक्रम के लिए क्षमता निर्माण में सहयोग  करने के लिहाज से आईआरएसडीसी के तकनीकी भागीदार के रूप में एसएनएफ-हब्स और कॉनेक्जियन्स के माध्यम से 7,00,000 यूरो तक अनुदान प्रदान करने पर सहमत हो गया है। 


 इससे आईआरएसडीसी या भारतीय रेलवे पर कोई वित्तीय दायित्व नहीं पड़ेगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2IyT1KL

Related Posts:

0 comments: