चीन की XIOMI कम्पनी अपने यूजर्सको लुभाने के लिए रोज नई नई टेक्नोलॉजी ला रही है अब ये कंपनी एक और नई टेक्नोलॉजी लायी है।
इससे आपका फोन सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।
दरअसल XIOMI कम्पनी ने अपनी 100W सुपर चार्ज टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की घोषणा की है कंपनी का दावा है की इससे 4,000 mAh बैटरी वाला फोन सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज होगा Huawei हाल में अपने फोल्डेबल फोन Mate X के लिए 55W का चार्जर लेकर आई थी, जिसे काफी तेज माना गया था।
XIOMI के चेयरमेन लीन बिन ने सोशल नेटवर्क Weibo पर एक विडियो शेयर किया है।
आप सारी जानकारी कम्पनी द्वारा दिखाए गए वीडियो में देख सकते है Redmi के हेड लू वीबिंग ने भी घोषणा की है कि यह टेक्नॉलजी पहले से मास प्रॉडक्शन में है और रेडमी के फोन पहले इन्हें अपनाएंगे।
हालाँकि XIOMI के इस टेक्नोलॉजी के बारे में अभी तक कोई डिटेल्स नहीं मिल पायी है और कम्पनी की तरफ से अभी तक कोई बयां भी नहीं आया है की ये टेक्नोलॉजी मार्किट में कब लॉन्च होगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CHqcd4
0 comments: