आईपीएल के इस स्पिनर ने मचा दिया तहलका ,स्पिन के जादू से बन गए कोहली के लिए यमराज

राजस्थान रॉयल्स और बेंगलोर के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की जीत हुयी इस मैच के हीरो 25 साल के श्रेयस गोपाल रहे। 


जिनकी गुगली के आगे कोहली और डिविलियर्स बेबस नजर आये श्रेयस की इस गुगली की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलोर को 7 विकर से हरा दिया। 


इसके साथ ही राजस्थान ने इस आईपीएल में अपना खाता खोल लिया श्रेयस गोपाल को में ऑफ़ द मैच का ख़िताब हासिल हुआ। 


श्रेयस ने चार ओवर में एक मेडन ओवर देकर 12 रन देकर तीन विकेट झटके श्रेयस ने विराट कोहली को बोल्ड किया। 


और फिर श्रेयस की गुगली में डिविलियर्स भी फंस गए आईपीएल में  RCB के पास इस गेंदबाज का कोई तोड़ नहीं है आरसीबी के खिलाफ अब तक तीन मैचों में श्रेयस गोपाल ने 9 विकेट निकाले हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UqrrHz

Related Posts:

0 comments: