आखिर ,कौन रखता है दुनिया में आने वाले तुफानो का नाम ,यहाँ जाने कैसे पड़ा तूफान का नाम 'फैनी'

इस समय देश में फैनी तूफान का खतरा मंडरा रहा है इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ और भारतीय तटरक्षक बलों को फैनी तूफान आने की आशंका  में अलर्ट रहने के लिए कहा है। 

 

साथ मछुआरों को भी समुन्द्र में ना जाने की चेतावनी दे गयी है आप सोच रहे होंगे की इस तूफान का नाम फेनी क्यों रखा गया है और अक्सर तुफानो के अलग नाम क्यों होते है और उन्हें कौन डिसाइड करता है वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे की फेनी के नाम का सुखव बांग्लादेश ने दिया है वैसे तो आमतौर पर तुफानो का कोई नाम नहीं होता है लेकिन तुफानो को नाम देने की शुरुआत 1950  से की गयी थी किसी भी तूफान को नाम देने से पहले वर्णमाला के हिसाब से एक लिस्ट बनी हुयी है। 


 हालाँकि तूफान के लिए Q, U, X, Y, Z अक्षरों से शुरू होने वाले नामों का प्रयोग नहीं किया जाता है अटलांटिक और पूर्वी उत्तर प्रशांत क्षेत्र में आने वाले तूफानों का नाम देने के लिए 6 लिस्ट बनी हुई है और उसी में से एक नाम को चुना जाता हैअंटालटिक में आने वाले तुफानो के लिए 21 नाम मौजूद है। 


तुफानो के नामकरण के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूले का भी प्रयोग किया जाता है ईवन साल जैसे   अगर 2002, 2008, 2014 में अगर चक्रवाती तूफान आया है तो उसे एक आदमी का नाम दिया जाता है वही अगर ऑड साल जैसे- 2003, 2005, 2007 में अगर चक्रवाती तूफान आया है तो उसे एक औरत का नाम दिया जाता है। 


 एक नाम 6 साल के अंदर दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाता है और जिस तूफान ने ज्यादा तबाही मचाई है तो उसका नाम हमेषा के लिए हटा दिया जाता है भारत में तुफानो को नाम देने की प्रक्रिया की शुरुआत 2004 में हुयी थी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड, म्यांमार, ओमान और मालदीव ने नामों की एक लिस्ट बनाकर विश्व मौसम विज्ञान संगठन को सौंप दी। 


जब भी इन देशो में तूफान आता है तो बार बारी से उन्ही नाम में से चुना जाता है क्यूंकि इस बार बांग्ला देश की बरी थी इसलिए बांग्लादेश के सुझाव पर इस तूफान का नाम फैनी रखा गया। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2GYIBUY

Related Posts:

0 comments: