रूस में भी पैर पसार रहे कोरोना को रोकने के लिए पुतिन ने उठाये ये बड़े कदम

कोरोना संक्रमण रूस तक भी पहुंच गया है और यहां भी हर दिन इसके नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 

रूस के राष्ट्रपतियों की लिस्ट में ...

रविवार को यहां 270 नए केस सामने आए जिसके बाद देश में कुल  संक्रमितों  की संख्या 1534 हो गई  कल  कोरोना  से चार मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा  8  पहुंच गया इसे देखते रूस की राजधानी   राजधानी मास्को में 30 मार्च से  लॉकडाउन  की घोषणा कर दी गई है रूस अभी तक कह   रहा था   कि कोणासन करके संक्रमण के मामले जरूर है लेकिन स्थिति उसके कंट्रोल में है हालांकि बढ़ते मामलों के मद्देनजर उसे भी  लॉक डाउन का ऐलान करना पड़ा।

Sergey Sobyanin - Wikipedia

 सिटी मेयर सर्जियो सोबियानिन  ने इस लोक डाउन की घोषणा करते हुए बताया कि लोगों का घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों के लिए परमिट जारी किए जाएंगे इस  लॉकडाउन  में घर का जरूरी सामान और दवाई खरीदने के अलावा अपने पालतू जानवरों को घुमाने के लिए भी छूट  दी जाएगी जारी बयान में विशेष रूप से कहा कि कहा गया कि लोग कूड़ा कचरा घर से 100 मीटर दूरी स्थान पर रख दें और लगातार  हाथ  धोते  रहे। 

Coronavirus ke bare me : जानलेवा वायरस का नाम ...

रूस जल्दी देशभर के लोगों के लिए एक  टोल फ्री नंबर जारी करेगा रूस ने पहले ही विदेशी लोगों की एंट्री पर बैन कर रखा है और हवाई यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है जिस तरह से   रूस में नए मामले सामने आ रहे हैं ऐसा माना जा रहा है कि पूरे देश में जल्दी  अंतरराज्यीय ट्रेवल्स पर भी लागू किया जा सकता है रूस में कोरोना के प्रसार को   रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत 26 मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी थी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई है लेकिन  विशेष उड़ाने देश में आ रही है और रूसी नागरिकों को अन्य देशों से वापस लाया जा रहा है। 

Advice not to join hands in Russia due to Corona virus ...

सरकार का कहना है कि उन रूसी नागरिकों की अपनी सुरक्षा के लिए सभी उपाय करने चाहिए जो दूसरे देशों में है और उन देशों द्वारा लगाई गई यात्रा पाबंदी की वजह से अपने देश में नहीं लौट पा रहे हैं रूस ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी थी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UsBdrN

Related Posts:

0 comments: