कोरोना वायरस की प्रलय को लेकर क्या भविष्वाणी की गयी है ,कब होगा इस्जा समापन ?

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई है इन भविष्यवाणी में बताया गया है कि साल 2020 में कुछ ऐसी घटनाएं घट सकती  है कि जिन को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ नजर आएगा। 

Corona virus was predicted 40 years ago

नास्त्रेदमस जैसे बड़ी भविष्यवाणी करने वाले व्यक्ति ने पहले ही इस बात को संकेत दिए थे कि 21 वी सदी  में एक ऐसी महामारी आएगी जिसके चलते सभी लोग परेशान नजर आएंगे साल 2020 उतार-चढ़ाव वाला रहेगा 2020 के साल में विश्वभर के अंदर राजनीतिक रूप से काफी बड़े-बड़े उठापटक होते हुए नजर आएंगे साथ ही प्राकृतिक  प्रलय  का भी यह साल रहने वाला है और अब प्राकृतिक  प्रलय शुरू हो चुकी है जिस तरीके से आप तक पूरी दुनिया में चल रही है कोराना वायरस  उसी का नाम है। 

क्राउन की तरह दिखने की वजह से पड़ा ...

साल 2020 में कोरोनावायरस लोगों को परेशान करता हुआ नजर आ रहा है अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर अगर ज्योतिष में कोरोना वायरस और  प्रलय की सूचना दी गई है तो ऐसी कोई सूचना भी यहां पर लिखी गई है जिसमें बताया गया कि यह  प्रलय  कब खत्म होगीतो आपको बता  दे की  तारों और सितारों का अध्ययन करके ऐसा माना जाता है कि आने वाले 2 से 3 महीनों में  प्रलय खत्म होती हुई नजर आ सकती है। 

this man predicted on coronavirus 7 years ago his old tweet of ...

जुलाई के अंत या फिर अगस्त की शुरुआत है क्या प्रलय  शांत होती हुई नजर आ सकती है सूर्य और मंगल की युति जब बनेगी तब उसके बाद कहीं ना कहीं इस पर ले के साथ होने का समय आ जाएगा सूर्य और मंगल जब अपने घर में सबसे ऊंचा स्थान पर बैठे हुए होंगे तो यह दोनों ही ग्रह   लोगों के लिए शुभ साबित होंगे अगस्त की शुरुआत तक मंगल काफी शक्तिशाली हो जाएगा और तब उन लोगों के सामने जो प्रलय  चल रही है उसके परिणाम ठंडे पड़ते हुए नजर आ सकते हैं। 

465 साल पहले हो गई थी 'कोरोना वायरस' की ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39ucbwX

Related Posts:

0 comments: