पुलिस ने निकाली 10 वी पास के लिए बंपर भर्ती ,जल्द करे आवेदन

पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक लोगो के लिए तगड़ी ख़ुशख़बरी है हरियाणा में कॉन्सेटबल ,सब इंसेप्क्टर ,और महिलाओ के लिए बंपर भर्ती निकाली है। 


कुल 6 हजार 400 पदों पर आवेदन मांगे गए है इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जून है 
पदों के नाम और संख्या। 


कॉन्स्टेबल (पुरुष)- 5000 पद (जनरल-1800, एससी- 900, बीसीए-700, बीसीबी- 400, ईडब्ल्यूएस-500, ईएसएम-जनरल- 350, ईएसएम-एससी- 100, ईएसएम-बीसीए- 100, ईएसएम-बीसीबी- 150)
कॉन्स्टेबल (महिला)- 1000 पद ,सब इंस्पेक्टर- 400 पद। 


कॉन्सेटबल  के लिए 10 वी पास या 12 वी पास होना  अनिवार्य है  साथ ही हिंदी और संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है वही सब इंसेप्क्टर के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। 


कॉन्सेटबल में महिलाओ और पुरुषो के लिए १८ से 21 साल आयु सीमा तय की गयी है वही सब इंसेप्क्टर के लिए 21 से 27 साल तय की गई है। 


उम्मीदवारों का किहिं लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। 


नौकरी से संबंधित सारी जानकारी इसकी वेबसाट पर जाकर ले सकते है। 


आप हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉगिन कर अप्लाई कर सकते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/324AoaA

Related Posts:

0 comments: