केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून दस्तक दे चूका है केरल में कई जगहों पर भारी बारिश ने तगड़ी तबाही मचाना शुरू भी कर दी है।
अरब सागर ऊपर गहराते निम्न दबाव वाले क्षेत्र के बीच यहाँ तेजी से चक्तवात की स्थति भी बनती जा रही है वही अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थति गहराने के कारन उतपन्न चक्रवाती तूफान 'वायु' महाराष्ट्र से उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार सुदूर समुन्द्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र तेजी से बनने के कारन 'वायु' के 13 जून को गुजरात के तटीय इलाकों पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी रकते हुए कच्छ के तटीय इलाके में 13 और 14 जून को भारी बारिश होने और 110 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
इसे देखते हुए मछुआरों को समुन्द्र में ना जानके सलाह दी गयी है मौसम विभाग ने दूर दर्ज के क्षेत्रों और लक्षद्वीप समूह में भारी बारिश और टीटी इलाको में तूफानी मौसम की चेतावनी दी है केरल के उत्तर मलप्पुरम और कोझिकोड में 12 जून को भारी वर्षा के अनुमान जताए गए हैं इस दौरान क्षेत्रों में लोगों अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, जहां पिछले साल मानसून के दौरान भूस्खलन की घटनाएं हुई थीं।
राजस्थान में ११ से 15 जून तक कई जिलों में 40-से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरे अंधड़ और आंधी-तूफान आने की बात कही जा रही है इससे राजस्थान के कई जिले प्रभावित हो सकते है इनमें अजमेर, अलवर,बांसबाड़ा, बरन,भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़,दौसा, धौलपुर, जयपुर, झूंझनू,करौली, कोटा, टोंक, राजसमंद, सीकर और उदयपुर शामिल हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2ZmqdvL
0 comments: