एआईएटीएफ के अध्यक्ष की मांग ,देश के अंदर को गद्दारो को पहचानने के लिए सरकार करे ये काम

ऑल इंडिया  एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह ने सविंधान के 370 और 35ए को रद्द करने के लिए संसद में मंतदान कराने की मांग की है। 


उन्होंने कहा की इससे राष्ट्र के गद्दारो की पहचान करने में मदद मिलेगी बीतता ने कहा की कश्मीर से ये दोनों अनुच्छेद रद्द होने के बाद समूचे देश के लोगो को घाटी को फिर से जन्नत बनाने के लिए वहां की जमीने खरीदनी चाहिए। 


उन्होंने पत्रकार से बातचीत में कहा की संसद का सत्र चल रहा है और सरकार को ये जानने के लिए मतदान कराना चाहिए की सविंधान के अनुछेद 370 और 35ए को कौन-कौन रद्द कराना चाहते हैं। 


 इससे राष्ट्र को राष्ट्रवादियों और गद्दारों के बारे में जानकारी मिलेगी पंजाब में खलिस्तान के नाम पर आतंकवाद को फिर से भड़काने के सवाल पर बिट्टा  ने कहा की मुट्ठी  भर लोग विदेश में बैठकर साजिश रच रहे है लेकिन पंजाब के लोग उन्हें कभी भी सफल नहीं होने देंगे। 


उन्होंने कहा की म इस बाबत पाकिस्तान और आईएसआई की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए दृढ़संकल्प हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2X6kiti

Related Posts:

0 comments: