बरसात के मौसम की शुरुआत हो चुकी है बरसात के साथ कई बीमारियाँ भी उतपन्न हो जाती है इस दौरान कई बैक्टीरिया और वायरस ज्यादा प्रभावशाली हो जाते है।
लेकिन इस दौरान खाने पीने का खास ख्याल रखना चाहिए अक्सर लोगो को देखा गया है लोग कटे हुए फलो का इस्तेमाल करते है और सड़क के किनारे बिकने वाले कटे फल न सिर्फ दूषित होते है बल्कि मक्खियों, धूल, गर्दे और साफ सफाई ना होने की वजह से डायरिया, दस्त और पीलिया का कारक बनते हैं।
इसलिए भूलकर भी बरसात में कटे हुए फलो का इस्तेमाल ना करे लोहिया संस्थान के निदेशक 'डॉक्टर एके त्रिपाठी' की मानें तो बरसात में बैक्टीरिया और वायरस बहुत तेजी से काम करना शुरू कर देते हैंइस महीने में वाइरस से बचना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा की जो लोग कटे हुए फलो का इस्तेमाल करते है वे बीमारियों को खुद दावत देते है।
चिकित्स्कों की सलाह के अनुसार फल क धोकर ही खाना चाहिए साथी इस महीने में पानी को उबालकर पीना चाहिए क्योंकि घटक बीमारियाँ पानी को उबालकर ना पीने से होती है इस महीने में बसी भोजन करने से भी बचना चाहिए बारिश के महीने में डेंगू और मलेरिया भी तेजी से पाँव पसरते है इस मौसम में कटे हुए फलो के इस्तेमाल से दस्त और पीलिया भी हो जाती है।
इसलिए अगर किसी फल का इस्तेमाल कर रहे है तो उसको तरिके से पहले भिगोकर साफ़ सफाई के साथ काट कर ही इस्तेमाल करना चाहिए वैसे भी सड़क किनारे बिकने वाले फलो का इस्तेमाल हमेशा नुकसानदायक होता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2G5y2Pj
0 comments: