बारिश के बाद देश के कई इलाको में जलभराव की खबरे आ रही है हर तरफ अलग अलग तरह के वीडियो सामने आ रहे है।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे कार पानी में कागज की नाव की तरह बहते दिख रही है ये वीडियो छत्तीसग़ढ के अंबिकापुर का है सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में दिख रहा है की कार में पानी के तेज भाव में कागज की नाव की तरह बह जाती है।

बताया जा रहा है की बारिश के बाद आयी बाढ़ में कार में बह गयी उफनते नाले में बही इस कर में सवार पिता और उसके 8 साल के बेटे को पहले ही बहार निकाल लिए गया पानी की धार इतनी तेज थी की वो कार को दूर तक बहा के ले गयी।

दूसरी तरफ हरियाणा में भी इसी तरह की घटना दिखी हरियाणा के पंचकूला में एक कार नदी के तेज बहाव में फंस गयी खबरों की माने तो दो युवक चण्डीगढ से ऑर्गेनिक खेती करने फसल देखने के लिए मोरनी गाँव आये थे।

कार को नदी किनारे काफी ऊंचाई पर खड़ा किया था लेकिन अचानक से नदी में तेज के तेज बहाव आया और कर को अपनी चपेट में लिए लेकिन अच्छी खबर ये है की उस वक्त नदी में कोई नहीं था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे कार पानी में कागज की नाव की तरह बहते दिख रही है ये वीडियो छत्तीसग़ढ के अंबिकापुर का है सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में दिख रहा है की कार में पानी के तेज भाव में कागज की नाव की तरह बह जाती है।

बताया जा रहा है की बारिश के बाद आयी बाढ़ में कार में बह गयी उफनते नाले में बही इस कर में सवार पिता और उसके 8 साल के बेटे को पहले ही बहार निकाल लिए गया पानी की धार इतनी तेज थी की वो कार को दूर तक बहा के ले गयी।

दूसरी तरफ हरियाणा में भी इसी तरह की घटना दिखी हरियाणा के पंचकूला में एक कार नदी के तेज बहाव में फंस गयी खबरों की माने तो दो युवक चण्डीगढ से ऑर्गेनिक खेती करने फसल देखने के लिए मोरनी गाँव आये थे।

कार को नदी किनारे काफी ऊंचाई पर खड़ा किया था लेकिन अचानक से नदी में तेज के तेज बहाव आया और कर को अपनी चपेट में लिए लेकिन अच्छी खबर ये है की उस वक्त नदी में कोई नहीं था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2S0NWz6
0 comments: