इंजीनियरिंग में हुआ दो पेपर में फेल ,लेकिन पहली बार में ही आईएएस बन मार ले गया बाजी ,यहाँ जाने हिमांशु कौशिक की पूरी कहानी

ये कहानी है हिमांशु कौशिक की जिन्होंने 2017 में पहली बार में ही यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम पास किया। 


हिमांशु दिल्ली के रहने वाले है और उन्होंने गाजियाबाद के प्राइवेट कॉलेज से इंजीयरिंग की डिग्री ली है 2013 में इंजीनियरिंग की डिग्री लंबे के बाद उन्होंने सॉफ्टवेयर डेवलपर के तोर पर  3 सालों तक काम किया इसके बाद नौकरी छोड़कर  यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी की एक साल तक उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की अच्छी  तरह से तैयारी की अपने आप को पूरी दुनिया से दूर रखा। 


जिसका नतीजा उनके नाम रहा उन्होंने पहली ही बार में एक्जाम क्लियर कर लिया उन्होंने बताये की तैयारी के शुरूआती महीने काफी मुश्किल रहे पहले दो महीनो में कुछ समझ नहीं आया की तैयारी कैसे की जाये फिर कोचिंग क्लासेस ज्वाइन की और खुद की तैयारी को सही रस्ते पर ले गए। 


 धीरे धीरे लगातार उन्होंने आखिरी तक इसे कर दिखने का आत्मविश्वास हासिल किया हिमांशु के मुताबिक  UPSC की तैयारी करना आसान तो बिल्कुल नहीं है. हिमांशु की, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान दो पेपरों में बैक आई थी लेकिन इस बार को उन्होंने अपने सपने सच होने के आड़े नहीं आने दिया उन्होंने बताया की यूपीएससी सिविल सर्विस एक्जाम करने के लिए पुरे धैर्य और समर्पण की जरूरत है। 


 इसकी तैयारी करते हुए आपको बहुत फ़ोकस होना पड़ेगा और खुद के प्रति ईमानदार रहना होगा परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को भूतब से बलिदान देने पड़ते है हिमांशु ने खुद को सोशल  मीडिया से पूरी तरह से दूर कर लिया  दोस्तों के साथ बाहर जाना बंद करना पड़ेगा खुद को पार्टी और जश्न से दूर कर लिया हालांकि इस सब के अलावा हिमांशु को लगता है कि यदि तैयारी के दौरान हमारे चारों तरफ पॉजिटिव लोग रहें तो हमारी तैयारी की राह आसान हो जाती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31hitwb

Related Posts:

0 comments: