सारी दुनिया के इन देशों ने दिया चीन और पाकिस्तान को तगड़ा झटका ,आ गए भारत के पक्ष में

कश्मीर मुद्दे पर सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक दुर्लभ एवं बंद कमरे में बैठक बेनतीजा या बगैर किसी बयान के समाप्त हो जाने से इस विषय का अंतराष्ट्रीय करने में जुटे पाकिस्तान और उसके सहयोगी देश चीन को बड़ा झटका मिला है। 


 वैश्विक संस्था के 15 देशों की सदस्य्ता वाली परिषद के ज्यादातर देशों ने इस बात पर जोर दिया की ये भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मामला है चीन के अनुरोध पर शुक्रवार को बुलायी गयी यह अनौपचारिक बैठक करीब एक घंटे तक चली उसके बाद सयुंक्त राष्ट्र चीन के राजदूत झांग जुन और पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोदी ने एक-एक कर टिप्पणी की। 


उन्होंने संववदाताओ का कोई सवाल नहीं लिया बैठक में हुई चर्चा के बारे में सूत्रों ने बताया कि चीन किसी नतीजे के लिए या पोलैंड द्वारा कोई विज्ञप्ति जारी किये जाने पर जोर दे रहा था। 


 उसके शब्द  चीन बैठक से बाहर आ गया और बतौर एक देश उसने ब्यान दिया सूत्रों के अनुसार यूएनएससी अध्यक्ष ने चर्चा के बाद कहा की पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाने का कोई आधार नहीं है। 


  इस बार भी उसकी बातो में कोई दम नहीं था सूत्रों के अनुसार परिषद में अफ्रीकी देशों, आईवरी कोस्ट एवं इक्वेटोरियल गुएना, डोमिनिकन रिपब्लिक, जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस और रूस ने भारत का समर्थन किया सूत्रों के अनुसार सुरक्षा परिषद के ज्यादातर सदस्यों ने माना कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है और उन दोनों को ही आपस में इसका समाधान करने की जरूरत है यह कश्मीर का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की मंशा रखने वाले पाकिस्तान के लिए एक झटका है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TGpsfm

Related Posts:

0 comments: