पाकिस्तान ने भारत को पूरी दुनिया के सामने झुकाने का हर सम्भव प्रयास किया लेकिन लगता है पीएम मोदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
क्योंकि वो इन सब बातो को नकारते हुए भूटान दौरे पर निकल गए और वह भूटान के साथ अपने रिश्ते को और गहरा करने की बात की पीएम मोदी ने भूटान के समकक्ष लोटे शेरिंग से शनिवार को विभिन्न विषयो पर बातचीत की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओ ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी को और गहरी बनाने के कदमो पर चर्चा की दोनों देशों ने अपने संबंधो में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए 10 सहमति करार पर हस्ताक्षर भी किये दोनों देशों ने अंतरिक्ष अनुसंधान ,विमानन ,आईटी ,ऊर्जा और शिक्षा के क्षेत्र में 10 सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा की हमने गहन चर्चा की, जिसमें हमने भारत और भूटान के बीच संबंधों पर विचार-विमर्श किया भरत और भूटान ने पनबिजली सहयोग के पांच धसक पुरे और डाक भी जारी किये पीएम मोदी का ये दूसरा भूटान दौरा था इस साल में में दोबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी ये पहली भूटान यात्रा है।
इस दौरान उन्होंने मांगदेछू पनबिजली ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया और भारत-भूटान पनबिजली सहयोग के पांच दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट भी जारी किए मोदी ने शब्दरूंग नामग्याल द्वारा साल 1629 में निर्मित सिमटोखा जोंग में खरीदारी कर रुपे कार्ड की भी शुरुआत की सिमटोखा जोंग भूटान में सबसे पुराने स्थलों में एक है और यह मठ और प्रशासनिक मामलों का केंद्र है।
पीएम मोदी भूटान की तारीफ करते हुए बोले की दुनिया कौन नहीं चाहता की भूटान जैसा दोस्त और पड़ोसी मिले ऐतिहासिक सिमटोखा जोंग स्थल पर अपने भूटानी समकक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं दूसरे कार्यकाल के आरंभ में भूटान आकर बहुत खुश हूं।
Bhutan: Prime Minister Narendra Modi plants a Cypress tree sapling at Simtokha Dzong. Prime Minister of Bhutan (Dr.) Lotay Tshering present pic.twitter.com/PJ9MExr9c7— ANI (@ANI) August 17, 2019
Bhutan: Prime Minister Narendra Modi launches RuPay Card in Bhutan by making a purchase, at Simtokha Dzong pic.twitter.com/g7dfAROYCC— ANI (@ANI) August 17, 2019
PM Modi in Thimpu,Bhutan: Much of what I wrote in my book 'Exam Warriors' is influenced by teachings of Lord Buddha, especially the importance of positivity, overcoming fear and living in oneness, be it with the present moment or with mother nature pic.twitter.com/0WXF4pi4Xp— ANI (@ANI) August 18, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YVzXkV
0 comments: