पूरी दुनिया अजूबो से भरी हुयी है आपको कई हैरान देने वाली बातें मिल जाती है हम भी आज आपके लिए एक हैरान कर देने वाली जानकरी लाये है।
आज हम आपको दुनिया की सबसे लम्बी कर के बारे में बताते है जिसमे एक साथ एक बारात के साथ सफर किया जा सकता है इस कार का नाम अमरीकन ड्रीम इस कर को 90 के दशक में अमेरिकी कार डिजाइनर जे ऑर्बग ने डिजाइन किया था गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी ये कर उतनी ही सुविधाओं से लेस है जितनी की कई लग्जरी होटल।
इस लिमोजिन की लंबाई इनती है कि दुनिया का सबसे तेज रनर यानी उसैन बोल्ट अगर अपनी पूरी ताकत लगाकर दौड़ेगा तो इसका एक चक्कर लगाने में करीब 20 सेकेंड का टाइम लगेगा ये वक्त दुनिया के सबसे तेज शख्स की सबसे ताकतवर परफॉर्मेंस का है आम लोग इस कार के एक चक्कर में अपनी मॉर्निंग वॉक खत्म कर सकते है क्योंकि इसकी लम्बाई 100 मीटर है और एक चक्कर में हो जाएगी 200 मीटर से ज्यादा।
दुनिया के कई नेता लिमोजिन कर से चलते है अगर इस कर के इंटीरियर की बात करे तो आपको अंदर से ये कर ऐसी लगेगी जैसे कोई फाइव स्टार होटल हो और उसके ऊपर इसके अंदर साडी सुविधाएं भी है ये कार इतनी ज्यादा बड़ी है कि इसके ऊपर एक हेलीकॉप्टर भी लैंड कर सकता है इसके ऊपर हेलिपैड बना हुआ है, जिसके हेलीकॉप्टर लैंड कर सकता है।
इस गाड़ी में 26 टायर लगे हुए है पीछे की साइड एक स्वमिंग पूल भी है और एक बड़ा बेड भी दिया हुआ है इस कार को तेज स्पीड से सीधे चलाना तो आसान है लेकिन इसे आसानी से मोड़ा नहीं जा सकता 1980 के दशक में बनी इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इस कार में ड्राइविंग के लिए दो केबिन हैं, इसलिए इसे आगे और पीछे दोनों की साइड से चलाया जा सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Mdkl5r
0 comments: