"किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से अच्छा है अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने ठान लो" ऐसी ही कुछ शानदार प्रेरणादायी लाइने पढ़े

जिंदगी में आगे बढ़ते रहने के लिए हिम्मत ,जुनून और सही प्लानिंग चाहिए ये तीनो चीजे जिंदगी में जब ही आएंगे जब आप हमेशा कुछ नया  करने की कोशिश करेंगे। 


आज हम आपको यहाँ खास मोटिवेशनल कोट्स बताते है जो आपको हिम्मत और जूनून से भर देंगे। 


1 अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते। 


2 जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते हैं। 


3 इत्र से कपड़ो को महकना कोई बड़ी बात नहीं है मजा तो तब है जब आपके किरदार में खुशबु आये। 


4 समझदार इंसान वो नहीं होता जो ईंट का जवाब पत्‍थर से देता है, समझदार इंसान वो होता है जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियां बना लेता है। 


5 जिसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर कमाल तो वो ही करते है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2O0E5cG

Related Posts:

0 comments: