आजकल कम उम्र के लड़के या लड़की के साथ डेट करना आम बात हो गयी है पहले की तरह डेट करने के लिए आजकल उम्र का कोई इश्यू नहीं रहा है।
कई महिलाये है जो अपनी उम्र से कम लड़को से जल्दी अट्रेक्ट हो जाती है वही लड़के भी खुद से बड़ी उम्र की लड़कियों अट्रेक्ट हो जाते है इसके पीछे एक सामान्य सा कारण यह है कि जहां लड़कियों को अपने से कम उम्र के लड़कों में खुद के लिए रिस्पेक्ट की भावना उनके प्रति अट्रेक्ट करती हैं वहीं लड़कों को अपने से उम्र में बड़ी महिलाओं की मैच्योरिटी अट्रेक्ट करती है लेकिन जब आप कम उम्र के लड़के को डेट कर रही है तो कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है जिससे आपके रिश्ते में दरार नहीं आएगी।
1 कम उम्र के लड़के आपकी तरफ आपकी बुद्धिमता को देकके आकर्षित होते है ऐसे ने कभी भी उनके सामने अपरिपक्व बेहवियर न करे वो रिश्ते में दृढ़ता चाहते है इसलिए आपकी तरफ आकर्षित होते है हमेशा अपने दिमाग को खुला रखे सोच को पॉजिटिव रखे और धन की स्थति मजबूत रखे ना की कमजोर किसी भी स्थिति में खुद को संभालने की हिम्मत रखे।
2 जब भी आपकी किसी युवा को डेट कर रही है कई तरह के सवाल उठते है जिनमे कई अपने लोग ही सवाल उठाते है ऐसे में आपको शर्मिंदा होने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है बल्कि पूरी हिम्मत और भरोसे के साथ अपने बारे में और अपने प्यार को सबके सबके रखना चाहिए।
3 छोटी उम्र के व्यक्ति को डेट करने के दौरान विचारो का मतभेद जनरेशन गेप की वजह से आ सकता है ऐसा बिलकुल भी ना होने दे इसलिए समय के साथ आगे बढ़े और सोच को आगे बढ़ाये नए गेम्स, टेकनीक, एप आदि को भी अपडेट करती रहें।
4 उम्र के साथ -साथ शरीर भी जवाब देने लगता है या उसी टाइम टेबल अलग होती है ऐसे में अगर आप 35 की है और लड़का 26 साल का है तो तालमेल बैठाना काफी मुश्किल हो जाता है आपको शाम के समय नींद आती है और उसे आधी रात तक नींद नहीं आती ऐसे में थोड़ा कोम्प्रोमाईज़ करने की जरूरत पड़ सकती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LuDy0X
0 comments: