जब शेर पहुंचा भेंसे का शिकार करने लेकिन उसका दांव पड़ गया उसी पर ही भारी ,यहां देखे कैसे उठा-उठाकर पटका भेंसे के दोस्त ने

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कहेंगे कि शेर को भी सवा शेर मिल ही जाता है। 


इस वीडियो में जिस तरह से भैंसे  ने शेर को सबक सिखाया वह अद्भुत अदम्य और साहस को दर्शाता है इस वीडियो में साफ़  देख सकते हैं कि जंगली भैंसा झुंड में चर  रहे हैं वहीं एकभैंसा खाने के बाद झाड़ी  के समीप बैठ कर आराम फरमा रहा है तभी  शेर की नजर अकेले दूर में बैठे-बैठे पर पड़ती  है।  


 यह देख सिंह लालची  भरी नजरों से भैंसे को देखता है और घात लगाकर बैठ जाता है इसके बाद शेर मौका देखकर भेंसे  पर हमला कर देता है भैंसा सिंह के साथ घात को सह नहीं पाता और बेबस नज़र आने लगता है तभी दूर से में झुंड में खड़े सीनियर भेंसे  की नजर पड़ती है तो वह आव देखता है ना ताव सिंह पर हमला कर देता है इस दौरान भैंसा  सिंह को उठाकर कई पटकनी  देता है। 


भेंसे के हाव भाव देखकर लगता है मानो वह बहुत गुस्से में है तब जबकि सिंह खुद को बेबस  महसूस करने लगता है कई लोग इस वीडियो में मेसेजेज  जमकर तारीफ कर रहे हैं इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है उन्होंने लिखा है 'जब सिंह को पटकनी दी गई'प्रकृति में विभिन्नता  है इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 20000 बार देखा गया। 


वहीं 2000 लोगों ने पसंद किया है जबकि कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है जिसमें उन्होंने भैंसे की जमकर तारीफ की एक यूजर ने लिखा है आदमी हो या जानवर अपने परिवार की रक्षा के लिए पूरा जोर लगा देता है  एक  यूजर ने लिखा है यह हमारी भैंस न्यू बट क्या करें।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36VTT9Q

Related Posts:

0 comments: