भारत बंद को लेकर सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट ,देश में जारी की एडवाइजिरि

किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के दौरान शांति बनी रहे और किसी तरह की हिंसा या उपद्रव नहीं हो इसे लेकर केंद्र सरकार काफी सतर्क है। 


सरकार ने भारत बंद के मद्देनजर सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने अपने दिशा निर्देश में कहा है कि मंगलवार को भारत बंद के दौरान सुरक्षा कड़ी करते हुए सभी जगह शांति सुनिश्चित की जाए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है की मंगलवार को भारत बंद के दौरान सुरक्षा कड़ी करते हुए सभी जगह शांति सुनिश्चित की जाए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी देशव्यापी दिशा निर्देश में कहा गया कि राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासकों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना से बचाव को लेकर जो गार्डलाइन पहले जारी की गई है उसका पालन किया जाए साथ ही प्रदर्शनों के दौरान शारीरिक दूरी बनाकर रखी जाए एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भारत बंद के मद्देनजर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। 


गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सभी राज्य से कहा गया है कि भारत बंद के दौरान शांति भंग ना हो इसको लेकर पहले से ही इत्यादि कदम उठाए जाएं साथ ही कड़ी चौकसी रखी जाए ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना   हो मालूम हो कि मंगलवार को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है किसान संसद के मानसून सत्र में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। 


गौरतलब है कि किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का कांग्रेश ,राकपा, द्रमुक  ,सपा,टीआरएस और वामपंथी दलों जैसी बड़ी पार्टियों ने समर्थन किया है हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में सीमावर्ती इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं सरकार किसान नेताओं के साथ पांच दौर की बातचीत कर चुकी  है लेकिन आंदोलन खत्म नहीं हो पाया है किसान संगठन नेता तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39RSzq4

Related Posts:

0 comments: